सिर्फ कैश में खर्च करने वालों के भी अलग ठाठ
आपने देखा होगा कुछ लोग UPI या कार्ड की बजाय कैश खर्च करते हैं.
हर चीज के लिए वह पर्स से पैसा निकलाते हैं और गिन-गिनकर पे करते
हैं.
जगह-जगह कैश पेमेंट में कुछ झंझट तो है, मगर इसके फायदे भी बहुत हैं.
कैश में पैसा इस्तेमाल करने वालों को अपने हर खर्च पर पूरी नजर रहती है.
वे अपने पैसे को अच्छे से मैनेज करते हैं और फिजूलखर्ची पर रोक लगाते हैं.
ऐसे लोगों में बचत करने की आदत दूसरों के मुकाबले बेहतर होती है.
कैश पेमेंट करने वाले अक्सर किसी से उधार नहीं मांगते, न ही लोन लेते.
ऐसे लोगों के जीवन में पैसे को लेकर मानसिक तनाव नहीं होता.
इसके उलट, मोबाइल से स्कैन करके आप बिना हिसाब पैसा खर्च करते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें