व्हेल को टक्कर देने वाली इस शार्क का मिला शव, जिसने भी देखा वो हैरान हो गया 

दुनिया की सबसे बड़ी मछली व्हेल शार्क को कहा जाता है.

क्योंकि, ये 40 फीट तक लंबी और 21 टन वजनी हो सकती हैं. 

ऐसी ही एक बास्किंग शार्क है, जो व्हेल को टक्कर देती है.

लेकिन, दुनिया में बास्किंग शार्क को लुप्तप्राय श्रेणी में रखा गया है.

अब एक और बास्किंग शार्क का शव ब्रिटेन के लिवरपूल खाड़ी के पास मिला है.

दरअसल, इस शार्क का शव न्यू ब्राइटन निवासी स्टीफन डेविस को टहलने के दौरान मिला है.

जिसने भी शार्क के इस जीवाश्म को देखा वो हैरान रह गया.

क्योंकि, कई लोगों को लग रहा था कि ये किसी दूसरी दुनिया के जीव का शव है.

हालांकि, जांच के बाद पता चला कि ये शव 15 फुट लंबी बास्किंग शार्क का है.