रजनीगंधा की खेती से किसान हुए मालामाल

फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के नाम से पूरे विश्व में मशहूर है. 

यहां एक से एक बड़े उद्योग हैं. 

फरीदाबाद की एक और पहचान है जो किसानों ने बनाई हैं. 

यह पहचान रजनीगंधा की खेती से है. 

फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच में सैकड़ों किसान रजनीगंधा की खेती कर लाखों कमाते हैं.

एक एकड़ से लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपये तक कमा लेते हैं.

फतेहपुर बिल्लौच के किसान पिछले 15 सालों से यह खेती कर रहे हैं. 

उनका उगाया रजनीगंधा का फूल पूरे उत्तर भारत में मशहूर है. 

दिल्ली और गुरुग्राम की मंडियों में सबसे पहली प्राथमिकता फरीदाबाद के रजनीगंधा की होती है.

लगभग पचास हजार रुपये के खर्च से खेती कर किसान ढाई लाख से 5 लाख रुपये का मुनाफा कमा लेते हैं.