पिछले 6 सालों में देखा गया सूर्य पर सबसे तेज विस्फोट, बाधित हो सकता है GPS सिस्टम

नए साल के एक दिन पहले सूर्य पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला है.

ऐसा पिछले 6 साल बाद हुआ है, जब सूर्य ने ऊर्जा की एक विशाल धारा छोड़ी है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी आग की लपटें पृथ्वी की ओर बढ़ रही हैं.

इसकी वजह से GPS सिस्टम कुछ देर के लिए बाधित हो सकता है.

क्योंकि, 31 दिसंबर को शुरुआती विस्फोट के कारण प्रशांत महासागर में ब्लैकआउट हो गया था.

अब, वैज्ञानिकों को अंदेशा है कि इसकी तेज लपटें GPS सिस्टम को बाधित कर सकती हैं.

लेकिन, इसकी संभावना वैज्ञानिकों ने 25 फीसदी बताई है.

नासा के मुताबिक, आखिरी बार इस तरह की चमक 10 सितंबर, 2017 को देखी गई थी.

उस दौरान इन लपटों की वजह से घंटों तक रेडियो ब्लैकआउट हो गया था.