प्लेट टेक्टोनिक

Arrow

की शुरुआत ने रखा था जीवन का आधार

पृथ्वी की सतह लावा और चट्टानों से बनी थीं, इसमें प्लेट टेक्टोनिक का बड़ा योगादन है.

लंबे समय तक यह पता नहीं चला था कि प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत कब हुई थी.

रेत के आकार के छोटे नष्ट ना होने वाले क्रिस्टल, जिरकॉन कणों के विश्लेषण ने मदद की.

वैज्ञानिकों ने उनसे प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत के रासयनिक संकेत हासिल किए.

3.8 अरब साल पहले इन जिरकॉन के कणों में बहुत बड़ा भूरासायनिक बदलाव आया था.

इससे वे आज के प्लेट टेक्टोनिक के वातावरण में बनने वाले जिरकॉन की तरह दिखने लगे.

3.8 अरब साल पहले पृथ्वी की सतह का अधिकांश हिस्सा ठंडा होकर पर्पटी में बदल रहा था.

साथ ही जिरकॉन के भूरासायनिक संकेत, निम्नस्खलन क्षेत्रों के जिरकॉन के जैसे बनने लगे थे.

टेक्टोनिक की शुरुआत पृथ्वी के 4.5 अरब साल पुराने इतिहास की शुरू में हुई थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें