एशिया का सबसे पुराना होटल, 184 साल पहले हुआ था निर्माण
द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल कोलकाता में है. ये एशिया का सबसे पुराना होटल है.
इसका निर्माण 1840 में डेविड विल्सन ने करवाया था.
सबसे पहले होटल का नाम ऑकलैंड रखा गया, जो जॉर्ज ईडन के सम्मान में पड़ा.
जॉर्ज उस दौरान पहले अर्ल ऑफ ऑकलैंड थे और भारत के गवर्नर जनरल.
होटल की शुरुआत 100 कमरों से हुई थी.
1883 में ये होटल बिजली से जगमगाने वाला पहला भारतीय होटल बना.
1915 में होटल का नाम बदलकर ग्रेट ईस्टर्न होटल कर दिया गया.
1970 में होटल का मैनेजमेंट राज्य सरकार के जिम्मे चला गया था.
2005 में होटल को ललित सूरी हॉसपिटैलिटी ग्रुप को बेच दिया गया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें