जो दीवान से प्रेम कर बैठी

Rohit Jha/Trending

वो महारानी

देश की आजादी से पहले दक्षिण में त्रावणकोर एक ऐसी रियासत थी

जो विकास के मामले में देश के दूसरे हिस्से से कहीं आगे थी

आजादी के बाद विलय की बात आई तो उन्होंने इंकार कर दिया

यहां का राजा अपने जाने-माने मंत्री सर सीपी रामास्वामी की बात मानता था

रामास्वामी के बारे में कहा जाता है कि उन पर वहां की महारानी फिदा थीं

दीवान जर्मनीदास ने अपनी किताब “महारानी” में इसका विस्तार से जिक्र किया है. 

राज्य के मंत्री सर सीपी रामास्वामी प्रभावशाली व्यक्ति थे

मंत्री बनकर आने के बाद रामास्वामी ने विधवा रानी से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कीं

महारानी ने भी प्यार का जवाब उसी अंदाज में दिया

दोनों के बीच बहुत जल्दी प्रगाढ़ प्रेम संबंध बन गए

यहां तक कि उनके प्रेम की कहानी रियासत में हर किसी की जुबां पर थी

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें