इन योगासन से दूर होगी गैस और एसिडिटी की समस्या

इन योगासन से दूर होगी गैस और एसिडिटी की समस्या

यह आसन एसिड को नियंत्रित करने में मदद करता है जो अंगों के बेहतर कामकाज में मदद करता है

Paschimottanasana

यह एसिडिटी के लिए सबसे अच्छे आसनों में से एक है और यह PCOS में भी मदद करता है

Supta Vriddha Konasana

यह आसन पाचन अंगों की मालिश करता है जो एसिडिटी को कम करने में मदद करता है

Ustrasana

ये आसन गैस और एसिडिटी की समस्या दूर करने में बेहद कारगर है

Downward Facing Dog Pose

 इस आसन से एसिडिटी और पाचन संबंधी अन्य समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है

Skull Shining Breath

यह आसन पाचन संबंधी समस्याओं में मदद करने के लिए जाना जाता है

Vajrasana

 यह आसान पेट की मांसपेशियों को खींचता है और Toxins को बाहर निकालता है

Ardha Matsyendrasana

इस आसन से एसिडिटी की समस्या दूर होती है जिससे सभी अंगों का सही तरीके से अपना काम कर पाते हैं

Child's Pose

वॉरियर पोज एसिडिटी से छुटकारा दिलाने में बेहद असरदार आसन है

Warrior Pose