यहां पर पाया जाता है अद्भुत पत्थर, जिसकी चमक के आगे सोना भी है फेल

सोशल मीडिया पर काले पत्थर का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है.

क्योंकि, लाइट मारने पर इस पत्थर से सोने से भी तेज चमक देखने को मिल रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @volcaholic1 नाम के यूजर ने शेयर किया है.

Credit:X/@volcaholic1

इसका नाम यूपरलाइट है, जो अमेरिका स्थित मिशिगन के नॉर्थ द्वीप सुपीरियर झील में पाया जाता है.

इनकी चमक के पीछे सोडालाइट खनिज होता है, जो पराबैंगनी लाइट के संपर्क से चमकता है.

बता दें कि यूपरलाइट पत्थरों की खोज 2017 में एक जेम्स एंड मिनरल डीलर रिंटामाकी ने की थी.

Shubhanjalistore.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें ‘सत्य का पत्थर’ भी कहा जाता है.

Credit:X/@volcaholic1

ये लोगों को अपनी सच्ची भावना व्यक्त करने की अनुमति देता है.

साथ ही ये यह क्रोध और नेगेटिव थॉट्स को दूर करता है.