सूर्य की किरणें सफेद, तो आसमान नीला क्यों?

अंतरिक्ष गहरा काला है फिर भी आकाश नीला होता है.

इस सीधे से सवाल का कम ही लोग जानते हैं जवाब.

सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से होकर धरती तक आता है.

प्रकाश में इंद्रधनुष वाले सात रंग समाहित होते हैं.

जब ये फैलता है, तो सभी रंगों की अपनी वेवलेंथ होती है.

बैंगनी और नीले रंग की वेवलेंथ सबसे कम, तो लाल रंग की ज्यादा होती है.

सूर्य के चढ़ने के साथ नीला और बैंगनी रंग आसमान में फैलता जाता है.

आसमान का अपना रंग नहीं है, लेकिन प्रकाश फैलने से दिखता है नीला.

हमारी आंखें बैंगनी के बजाय नीले रंग को बेहतर तरीके से देखती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें