इस चाट की खुशबू से ही टूट पड़ती है भीड़
गुलाबी नगरी के चारदीवारी बाजार में 60 सालों से मुकंदी लाल लक्ष्मी चाट भंडार दुकान चला रहे हैं.
उनकी चाट इतनी फेमस है की उस गली का नाम ही चाट वाली गली है.
बापू बाजार में इनकी चाट के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.
इनकी चाट की चटपटी खुशबू पूरे बापू बाजार में फैल जाती है.
ये घर पर बनाएं गए शुद्ध मसालों से चाट तैयार करते हैं.
लक्ष्मी चाट भंडार में चटपटी चाट आपको 40रु में मिलेगी.
आपको यहां स्पेशल छोला भटूरा, दहीं पपड़ी,मसाला डोसा, पाव भाजी आदि स्वादिष्ट व्यंजन भी मिलेंगे.
लक्ष्मी चाट भंडार पर 60 सालों से लोग इनकी आलू टिक्की चाट का आंनद लेने पहुंचते हैं.
नेताओं से लेकर जयपुर घूमने आए पर्यटक भी इनकी आलू टिक्की चाट के दीवाने हैं.
डेयरी फार्म से महिला कमा रही हजारों