कोयले जैसा नजर आता है इस नदी का पानी, जानें इसके कालेपन की वजह

हमारी धरती अद्भुत प्राकृतिक रचनाओं से भरी हुई है.

ऐसी ही एक प्राकृतिक रचना अफ्रीकी देश कांगो में है.

दरअसल, वैज्ञानिकों को यहां एक नदी मिली है जिसका पानी कोयले की तरह काला है.

इसका नाम रुकी नदी है, जो कांगो नदी की सहायक है.

इसका पानी इतना काला है कि इसमें आप अपने चेहरे के सामने अपना हाथ भी नहीं देख सकते हैं.

गहराई के मामले में ये नदी दुनिया की सबसे बड़ी काले पानी की नदी से 1.5 गुना ज्यादा है. 

वैज्ञानिक इस नदी को जंगल की चाय भी बोलते हैं.

नदी का पानी काला क्यों है, इसके लिए वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च किया.

इस दौरान पता चला है कि रेनफॉरेस्ट के घुलनशील कार्बनिक पदार्थों की वजह से पानी का रंग काला है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें