हर दिन 2  बोतल वोडका पीती थी महिला, छोड़ा तो....

abi.feltham

Instagram

यूके की रहने वाली 35 साल की एबी फेल्थम कभी शराब की आदि हो गई थी.

मात्र 14 साल की उम्र से वो हर दिन शराब पीने लगी थी.

पिता की मौत के बाद  हर दिन एबी दो बोतल वोडका गटक जाती थी.

जब उसे लगा कि अब शराब उसकी जान ले लेगा, तब उसने शराब पीना बंद करने का फैसला किया.

शराब छोड़ने के बाद एबी का लुक पूरी तरह बदल गया.

सोशल मीडिया पर एबी के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

शराब छोड़ते ही एबी की स्किन ग्लो करने लगी.

साथ ही अब उसके पास एक स्टेबल जॉब है और एक प्यार करने वाला पार्टनर भी है.

फ़िलहाल एबी लंदन में सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर काम कर रही है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें