18 सेकेंड में कैद हुई मंगल की ‘दुनिया’! देखें सुबह से शाम तक का अद्भुत नजारा

Credit:NASA

पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों के बारे में जानने की दिलचस्पी कई लोगों में होती है.

इसी उत्सुकता को बनाए रखने के लिए स्पेस एजेंसियां अपडेट शेयर करती हैं.

ऐसा ही एक अपडेट मंगल ग्रह का सामने आया है, जिसे नासा ने शेयर किया है.

दरअसल, नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह के अद्भुत नजारे को कैप्चर किया है.

Credit:NASA

इस दौरान मंगल पर होने वाले दिन और शाम को आसानी से देखा जा सकता है.

Credit:NASA

पृथ्वी की तरह मंगल पर भी शाम को आसमान में तारे टिमटिमाते हुए नजर आ रहे हैं.

Credit:NASA

वैसे तो रोवर ने मंगल के 12 घंटे तक के नजारे को कैद किया है.

Credit:NASA

लेकिन, नासा ने 18 सेकेंड के टाइम लैप्स वीडियो के रूप में शेयर किया है.

Credit:NASA

नासा के मुताबिक, रोवर ने ये वीडियो 8 नवंबर को कैप्चर किया था.

Credit:NASA