यहां होता है दुनिया का सबसे अच्छा सूर्यास्त! नजारा देख मन खुश हो जाएगा
प्रकृति का हर नजारा निराला होता है.
यह हमें शांति, सुकून के यादगार पलों का अनुभव कराता है.
इनमें से एक सनसेट है, जिसका नजारा भी लाजवाब होता है.
ऐसी ही एक जगह लिथुआनिया के निदा शहर में हैं.
इस जगह से दुनिया का सबसे अच्छा सूर्यास्त दिखाई देता है.
दरअसल, यहां पर क्यूरोनियन स्पिट नाम की एक जगह है.
यहां पर सूर्यास्त के दौरान ऐसा लगता है जैसे किरणें सफेद रेत में बह रही हों.
ये हिस्सा 60 मील लंबी रेत पर स्थित है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल है.
इसका आधा हिस्सा लिथुआनिया के पास तो आधा रूस के पास है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें