ये है दुनिया का सबसे ठंडा गांव, डीप फ्रीजर जैसा है माहौल

भारत में सर्दियों की शुरुआत नंवबर के महीने से हो जाती है.

लेकिन, कड़ाके की ठंड दिसंबर और जनवरी तक आती है.

इस दौरान भारत की कई जगहों का तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच जाता है.

लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ठंडा गांव कहां है?

साइबेरिया रेगिस्तान में दुनिया का सबसे ठंडा गांव है.

यहां लोगों का जीवन डीप फ्रीजर में रहने जैसा है.

इस गांव का नाम याकुटिया है, जहां न्यूनतम तापमान -68C° डिग्री होता है.

इतना ही नहीं, यहां दोपहर में भी -40C° तक का तापमान दर्ज किया जाता है.

ठंड से बचने के लिए यहां के लोग रोएंदार कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें