दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, जहां कैदी ही करते हैं शासन

बोलीविया के ला पज़ में स्थित सैन पेड्रो जेल को दुनिया के सबसे खतरनाक जेलों में गिना जाता है.

इस जेल के अंदर करीब तीन हजार खतरनाक कैदी रहते हैं.

इस जेल की सबसे अनोखी बात ये है कि यहां कोई भी पुलिस या गार्ड नहीं है.

जेल के कैदी ही इस जेल को चलाते हैं. कैदियों ने अपने नियम बनाए हैं, जिस पर ये जेल चलती है.

कुछ कैदियों का परिवार भी यहां रहता है. उनके मुताबिक़, बाहर से ज्यादा सुरक्षित वो जेल के अंदर हैं.

इस जेल में रेपिस्ट को सबसे कड़ी सजा दी जाती है. इसमें चाकू से गोदना सबसे कॉमन है.

रेपिस्ट्स और बाल शोषण करने वालों के लिए इस जेल में माफ़ी की कोई जगह नहीं है.

अपराधियों को यहां बिजली के झटके, कूचकर मारने या फिर मौत तक पीटे जाने की सजा दी जाती है.

कुछ मामलों में अपराधियों को स्विमिंग पूल में भी डुबो दिया जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें