by Roopali Sharma | aug 29, 2024
दुनिया की सबसे महंगी चाय दा-होंग पाओ टी चीन में मिलती है. इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए एक किलोग्राम है
दा-होंग पाओ टी चाय की पत्तियां चीन के फुजियान के वूईसन इलाके में उगाई जाती हैं
दा होंग पाओ में कैफीन, थियोफिलाइन, पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स मौजूद होते हैं. ऐसे में ये चाय सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद साबित हो सकती है
दा होंग पाओ टी पीने से थकान को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन के प्रोसेस को सही रखने में मदद मिल सकती है
दा होंग पाओ टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है इसलिए शराब पीने और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मददगार साबित हो सकती है
दुनिया की सबसे महंगी टी दा होंग पाओ के कॉस्मेटिक बेनिफिट हो सकते हैं.. ये एंटी एजिंग साइंस को कम करने में मदद कर सकती है
दा होंग पाओ टी पीने से वजन कम करने और कफ की समस्या से राहत दिलाने में भी मददगार साबित हो सकती है
दा होंग पाओ चाय विटामिन C से भरपूर होती है जो इम्युनिटी बूस्ट करती है. अगर इम्यूनिटी मजबूत होगी तो आप बीमारियों से बचे रहेंगे
दा होंग पाओ टी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, हृदय स्वास्थ्य में सुधार करते हैं