एक बीमारी की वजह से बन गया दुनिया का सबसे लंबा आदमी, जानिए कौन है ये शख्स?

क्या आप दुनिया के सबसे लंबे इंसान के बारे में जानते हैं? शायद नहीं जानते होंगे.

दुनिया के सबसे लंबे आदमी 41 वर्षीय सुल्तान कोसेन हैं, जो तुर्की के रहने वाले हैं.

सुल्तान कोसेन की लंबाई 8 फीट 3 इंच यानी 251 सेंटीमीटर है.

सुल्तान ने दुनिया के सबसे लंबे आदमी के रूप में गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.

ये इतने लंबे हैं कि सड़क से खड़े-खड़े छत की खिड़कियां बंद कर सकते हैं.

हालांकि, लंबाई की वजह से उन्हें कई अंतहीन परेशानियों से भी जूझना पड़ता है.

किसी के घर नहीं जा सकते, क्योंकि सामान्य दरवाजे से प्रवेश करना मुश्किल.

हवाई यात्रा के लिए उन्हें प्रथम श्रेणी का टिकट खरीदना पड़ता है.

इनकी बढ़ती लंबाई का कारण मस्तिष्क की पिट्यूटरी ग्रंथि में एक छोटा सा ट्यूमर है. 

worlds tallest man, sultan koshen, guinness world record, weird, world record, amazing news meet worlds tallest man sultan koshen