शुक्र ग्रह में हो सकते हैं अलौकिक जीव! नासा के इस वैज्ञानिक ने किया दावा
दूसरी दुनिया के जीव या एलियंस के अस्तित्व को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती हैं.
लेकिन, नासा इसे लेकर आश्वस्त है कि हमारे सौरमंडल में दूसरी दुनिया भी है.
इस बीच नासा की एक वैज्ञानिक डॉ. मिशेल थेलर ने शुक्र ग्रह को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
उनका मानना है कि शुक्र ग्रह पर आलौकिक जीव हो सकते हैं.
क्योंकि, वहां पर कई बार जीवन के संभावित संकेत मिले हैं.
उनके मुताबिक, शुक्र में ऐसी कई जगह भी मिली हैं जो किसी बैक्टीरिया द्वारा निर्मित लगती हैं.
शुक्र ही एक ऐसा ग्रह जो पृथ्वी के आकार और संरचना जैसा है.
यहां जिस स्तर पर बादल हैं, उसका तापमान पृथ्वी की सतह के समान ही है.
इसलिए संभावना जताई जा सकती है कि यहां भी जीव हो सकते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें