बुध पर भी हो सकता जीवन! वैज्ञानिकों को मिले नमकीन ग्लेशियर के प्रमाण
पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश जारी है.
इस बीच बुध ग्रह को लेकर वैज्ञानिकों ने एक बड़ा दावा किया है.
उनका मानना है कि बुध पर भी पृथ्वी की तरह जीवन हो सकता है.
ऐसा इसलिए, क्योंकि वहां पर वैज्ञानिकों को पानी की जगह नमकीन ग्लेशियर के प्रमाण मिले हैं.
वैज्ञानिकों को लगता है कि नमकीन ग्लेशियर यहां के धुव्रीय इलाकों में कई मील नीचे तक हो सकते हैं.
यानी, बुध पर भी रहने लायक जगहें हो सकती हैं.
वैसे तो अभी तक बुध पर जीवन नामुमकिन माना जाता है.
क्योंकि, यहां पर दिन का तापमान 430 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
बता दें कि ये स्टडी प्लैनेटरी साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें