पृथ्वी के करीब हो सकते हैं दो या तीन ब्लैक होल, वैज्ञानिकों ने दिए संकेत

ब्लैक होल को लेकर वैज्ञानिकों ने हैरान करने वाली बात कही है.

उनका मानना है कि पृथ्वी के करीब दो या तीन ब्लैक होल हो सकते हैं.

इन ब्लैक होल की पृथ्वी से दूरी 150 प्रकाश वर्ष बताई जा रही है. 

यानी, हाल ही में खोजे गए ब्लैक होल BH1 से इनकी दूरी 10 गुना कम है.

ये अध्ययन इटली में पादुआ विश्वविद्यालय के खगोल भौतिकीविद् स्टेफानो टोर्नियामेंटी के नेतृत्व में किया गया है.

इसके लिए शोधकर्ताओं की एक टीम ने हाइडेस क्लस्टर का विश्लेषण किया है.

इस दौरान पाया गया कि यहां दो या तीन ब्लैक होल छिपे हो सकते हैं.

वैज्ञानिकों ने हाइडेस को इसलिए चुना है, क्योंकि यहां अधिक टकराव और विलय होते हैं.

बता दें कि 625 मिलियन वर्ष पुराना हाइडेस हमारे सौरमंडल का सबसे निकटतम खुला क्लस्टर है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें