ब्रिटेन में खत्म हो सकती है कुत्तों की ये 34 नस्लें! ये रही लिस्ट

दुनिया में कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है.

क्योंकि, इंसानों से इनकी दोस्ती के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं.

ऐसे में कुत्तों को लेकर किए गए एक खुलासे ने सभी की चौंका दिया है.

ये खुलासा केनेल क्लब के द्वारा किया गया है.

इनके मुताबिक, ब्रिटेन में कुत्तों की 34 नस्ल खत्म हो सकती है.

इसके लिए केनेल क्लब ने एक लिस्ट भी तैयार की है.

लिस्ट में पहले नंबर पर फॉक्स हाउंड नस्ल का कुत्ता है.

इसके बाद हैरियर, ग्रेहाउंड, ऑटर हाउंड, ब्लड हाउंड समेत कई नस्लों के नाम हैं.

बता दें कि लिस्ट में उन नस्लों का नाम है जिनका पंजीकरण प्रति वर्ष 300 से कम है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें