शमी एक औषधि पौधा है.
यह कफ-पित्त विकार, खांसी, बवासीर, दस्त आदि में फायदेमंद है.
मौलश्री या सदाबहार एक पवित्र वृक्ष माना जाता है.
यह मुंह की सफाई के लिए इस्तेमाल होता है.
हरसिंगार का पौधा औषधीय गुणों की खान है.
यह बुखार, गठिया, मधुमेह इत्यादि में बेहद फायदेमंद है.
इसके काढ़े से पुराने से पुराना बुखार ठीक हो जाता है.
तुलसी की पत्तियां काफी गुणकारी मानी जाती हैं.
इसमें कफ वात दोष को कम करने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं.