खतरे में हैं गोवा के ये 5 BEACHES, जानें इसकी वजह

गोवा के 5 समुद्र तटों पर खतरा मंडरा रहा है.

मिट्टी के कटाव की वजह से ये समंदर में डूब रहे हैं.

इस बात की जानकारी गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश कबराल ने विधानसभा में दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पेरनेम तालुका के केरी बीच, मजोर्डा और बेतलबातिम खतरे में है.

इसके अलावा क्वेपेम में कनागिनी बीच और बार्डेज का कोको बीच खतरे में है.

साथ ही सालसेटे के मोबोर से बेतूल बीच तक खतरा मंडरा रहा है.

हालांकि, गोवा कोस्टल मैनेजमेंट एनवायरमेंट सोसाइटी ने इनकी सुरक्षा पर काम शुरू कर दिया है.

समुद्र तटों को बचाने के लिए सोसाइटी ने नीदरलैंड की एक एजेंसी से संपर्क किया है.

ताकि, वो आकर शुरुआती स्टडी करके यह बता सकें कि इन्हें कैसे बचाया जा सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें