परफेक्ट 'Body Shape' के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स-

देश की एक बड़ी संख्या बढ़ते वजन को लेकर परेशान है.

इसका बड़ा कारण अनहेल्दी जीवनशैली और खानपान है.

हेल्थलाइन के मुताबिक, इसके लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज जरूरी है.

पानी वाले फल या जूसी फ्रूट्स हाइड्रेटड रख वजन घटाते हैं.

इसके लिए डाइट में कीवी, बैरी, संतरा शामिल कर सकते हैं.

वजन घटाने के लिए ओट्स और क्विनोआ खा सकते हैं.

लो फैट दूध के लिए गाय दूध और इसका पनीर खा सकते हैं.

ओमेगा-3 से युक्त अंडा-मछली परफेक्ट बॉडी पाने में मददगार.

साबुत अनाज वजन घटाने के साथ हेल्दी रखने के लिए बेस्ट. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें