बाजार की तेजी में चमकेंगे ये शेयर! खरीदारी के लिए नोट कर लें टारगेट प्राइस

Moneycontrol News April 06, 2024

Brokerage Houses के शेयरों को लेकर जारी की जाने वाली रिपोर्ट्स पर निवेशक गहरी नजर रखते हैं

शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला हर शख्‍स जानना चाहता है कि ब्रोकरेज हाउस किस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहें और किसे बेचने की

Motilal Oswal Financial Services ने लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से पांच शेयर खरीदने की सलाह दी है

मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्‍स में कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स कंपनियों के शेयरों के साथ ही एक बैंक स्‍टॉक भी शामिल है

ब्रोकरेज हाउस ने कंज्‍यूमर स्‍टेपल्‍स सेक्‍टर की तीन कंपनियों में ग्रोथ की शानदार संभावना जताई है

मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को HUL के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर की कीमत में  भविष्‍य में 27% उछाल आने की संभावना है

Hindustan Unilever

Godrej Consumer Products Share को भी मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का  टार्गेट प्राइस 1500 रुपये तय किया है

Godrej Consumer

डाबर इंडिया के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. इस शेयर का टार्गेट प्राइस  ब्रोकरेज फर्म ने 650 रुपये तय किया है

Dabur India

टाटा ग्रुप की कंपनी Titan पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश है.  ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में यह शेयर निवेशकों को 14% रिटर्न दे सकता है

Titan

कंपनी ने इस शेयर को ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 520 रुपए तय किया है

Coal India

यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप  इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले Investment Advisor से परामर्श कर लें