संजीवनी बूटी के समान हैं ये 5 पौधे...कई रोगों में रामबाण!

मथियोला इंकाना बेहद महत्वपूर्ण और लाभदायक औषधि है. 

ये मूत्रवर्धक, कफ निस्तारण, पेट की समस्या, कैंसर जैसे रोगों को ठीक करती है. 

इस औषधि को गार्डन फांसी के नाम से जानते हैं. 

ये मिर्गी, त्वचा से संबंधित तमाम रोगों में लाभकारी है.  

इसके फूल कैंसर के लिए बेहद उपयोगी हैं.  

डहलिया पिन्नाटा के बल्ब में हार्मोन्स, फाइबर, नाइट्रिक एसिड जैसे तत्व होते हैं.  

यह सप्तपर्णी औषधि है.

जो सात बड़े-बड़े रोगों के लिए संजीवनी बूटी है. 

ये औषधि वायु नलियां और स्वास्थ्य नलियों के सूजन को रोकती है. 

ये अस्थमा, चर्म रोग, मांसपेशियों का पुराना दर्द ठीक करती है.