क्रेडिट कार्ड पर लगते हैं जेब काटने वाले ये 5 चार्ज

देशभर में क्रेडिट कार्डस का इस्तेमाल बढ़ रहा है.

क्रेडिट कार्ड्स के कई यूजर्स उसकी फीस पर गौर नहीं करते हैं.

कुछ हिडन चार्ज आपकी जेब पर भारी असर डालते हैं.

आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले 5 चार्ज.

क्रेडिट कार्ड लेते वक्त समझ लें कि कार्ड पर सालाना चार्ज माफ है या नहीं.

क्रेडिट कार्ड के बकाया पर लगने वाला भारी ब्याज से बचें. 

क्रेडिट कार्ड के जरिए ATM से कैश निकालने पर भारी चार्ज लगता है.

क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर सरचार्ज देना पड़ता है.

विदेश में पेमेंट पर कंपनियां फॉरेक्स मार्कअप फीस वसूलते हैं.