इन मल्टीबैगर शेयर्स पर म्यूचुअल फंड का सबसे अधिक भरोसा

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 19, 2024

बीते 1 साल से स्मॉल कैप शेयर्स ने अपने निवेशक को बढ़िया रिटर्न बना कर दिया है

स्मॉल कैप शेयर्स

इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स जहां 22 फीसदी बढ़ा है वहीं BSE स्मॉल कैप इंडेक्स 60 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है

अधिक रिटर्न दिया

इस स्टोरी में हम आपको उन स्मॉल कैप शेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें 100 से अधिक म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स में शामिल किया गया है

स्मॉल कैप शेयर्स के बारे में

लिस्ट में पहला नाम प्रेस्टीज एस्टेटस प्रोजेक्ट कंपनी का है 1 साल में इसने करीब 223 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. यह 101 म्यूचुअल फंड स्कीम में  शामिल है

प्रेस्टीज एस्टेटस प्रोजेक्ट शेयर

बीते 1 साल में इस शेयर ने 157 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. बाजार के करीब 178 म्यूचुअल फंड स्कीम में इस शेयर को शामिल किया गया है

डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया शेयर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया ने पिछले 1 साल में 146 फीसदी का रिटर्न दिया है और बाजार के 122 म्यूचुअल फंड स्कीम में MCX शेयर को शामिल किया गया है

MCX शेयर

फोनिक्स मिल्स कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 127 फ़ीसदी का मुनाफा दिया है इस शेयर को 122 म्यूचुअल फंड स्कीम में जगह दी गई है

फोनिक्स मिल्स शेयर

केईआई इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशक को 118  फ़ीसदी का मुनाफा दिया है इस स्मॉल कैप शेयर को 120 म्यूचुअल फंड स्कीम में  जगह दी गई है

KEI इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर

किसी भी फंड & शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें

फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह