कार्डियक अरेस्ट के 6 लक्षणों को न करें इग्नोर

कम उम्र के लोगों में कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ रहे हैं.

अनियमित हार्ट रिदम के कारण हार्ट की एक्टिविटीज रुक जाती हैं.

इसमें हार्ट धड़कना बंद कर देता है. ऐसे में इन लक्षणों पर गौर करें.

कार्डियक अरेस्ट में व्यक्ति बिना किसी कारण के चेतना खो देता है.

इसमें सांस लेने में परेशानी आती है, जो बाद में पूरी तरह रुक जाती है.

नाड़ी चल रही है या नहीं, ये पता लगाने में समस्या आने लगती है.

कार्डियक अरेस्ट आने पर पीड़ित कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देगा.

यदि बेचैनी, सीने में दर्द, दबाव महसूस हो तो न करें इन्हें इग्नोर.

होठ, नाखून, त्वचा का रंग नीला पड़ने लगे तो अलर्ट हो जाएं.