योग करते समय न करें ये 7 गलती, फायदे की जगह होता नुकसान-

उम्रभर सेहतमंद रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी है.

नियमित योग करने से शरीर बीमारियों से बचा रहता है.

कई बार कुछ गलतियां करने से इसके फायदे नहीं मिलते.

शशांक गुप्ता के मुताबिक, आसन के समय जबरदस्ती जोर न लगाएं.

टाइट कपड़ों में योग करने से मूवमेंट में दिक्कत होती है.

योग के समय कोई विचार न लाएं, इससे ध्यान भटकता है.

नाश्ता, भोजन करने के बाद योग करने की गलती न करें.

योग के समय शरीर के साथ मन पर भी कंट्रोल जरूर रखें.

कोई रोग है तो बिना प्रशिक्षक की सलाह के योग न करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें