बाजार में आने से पहले ही इन IPO शेयर पर डालें नज़र  

Moneycontrol News May 27, 2024

By Roopali Sharma

आप भी अगर IPO में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. 27 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए IPO खुलेंगे

ये सभी पब्लिक इश्यू SME सेगमेंट के हैं. इसके अलावा पिछले सप्‍ताह खुले IPO में भी पैसा लगाने का मौका आपको मिलेगा

कुछ लोग SME IPO को हल्‍के में लेते हैं. लेकिन, कमाई के मामले में ये  भी किसी से कम नहीं है.  SME IPO ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न दिया है

SME IPO

27 मई को Vilas Transcore  का IPO खुलेगा. इस  IPO के माध्‍यम से कंपनी की योजना 95.96 करोड़ रुपये जुटाने की है

Vilas Transcore IPO

इश्‍यू का प्राइस बैंड 139-147 रुपये प्रति शेयर निवेशक 29 मई तक 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं

 Beacon Trusteeship IPO  28 मई को खुलेगा और 30 मई  को बंद होगा. 32.52 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 57-60  रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Beacon Trusteeship IPO

29 मई को  Ztech India IPO  खुलेगा. इस IPO में निवेशक 31 मई तक पैसा लगा सकते हैं

Ztech India IPO

पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 104-110 रुपये प्रति शेयर तय किया गय है  और एक लॉट में 1200 शेयर हैं

Aimtron Electronics IPO 30 मई को खुलेगा और निवेशक तीन जून तक इस IPO के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे

Aimtron Electronics IPO

 TBI Corn IPO का साइज 44.94 करोड़ रुपये है. यह इश्यू 31 मई को खुलेगा और 4 जून को बंद  होगा

TBI Corn IPO

इन नए IPOs के अलावा निवेशक पहले से खुल Awfis स्‍पेस सॉल्‍यूशन IPO के शेयरों के लिए भी अगले स्‍पताह बोली लगा सकते हैं

Space Solutions IPO

22 मई को खुला यह इश्यू 27 मई को क्लोज होगा. यह IPO अब तक 11.45 गुना भर चुका है