विलुप्त होने की कगार पर हैं ये जानवर और पौधे, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
धरती पर जीव-जंतु और पेड़-पौधों की कई प्रजातियां मौजूद हैं.
इन दोनों का ही विकास एक-दूसरे पर आश्रित रहता है.
लेकिन, इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
दावा किया गया है कि लगभग 20 लाख पौधों और जानवरों की प्रजातियां खत्म होने की कगार पर हैं.
इसके लिए 14,669 यूरोपीय प्रजातियों का विश्लेषण किया गया है.
ब्लू वेल, एंजेल शार्क, यूरोपियन मिंक और ला गोमेरा जाइंट छिपकली समेत कई जानवरों पर खतरा है.
इसके अलावा वैज्ञानिकों ने कई पौधों के भी नष्ट होने का दावा किया है.
इनमें खूबसूरत एस्टर डेस पायरेनीस से लेकर स्पैनिश फिर तक शामिल है.
बता दें कि ये रिसर्च लक्जमबर्ग मुसी नेशनल डी'हिस्टोयर नेचरल के डॉ. एक्सल होर्चकिर्च के नेतृत्व में हुई है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें