सर्दियों में सफेद रंग के हो जाते हैं ये जानवर!
जानवर मौसम को या तो सहन कर लेते हैं, या खुद को बदल लेते हैं.
कुछ जानवर सर्दी से बचने के रंग सफेद रंग के होने लगते हैं.
साइबेरियन हम्सटर चांदी की तरह दिखता है, सर्दियों में ज्यादा सफेद हो जाता है.
शिकार से बचने के लिए लेमिंग्स धूसर रंग से सर्दियों में सफेद रंग के हो जाते हैं.
बर्फिले नेवले भी सर्दियों में कत्थई से सफेद रंग के होने लगते हैं.
टार्मगन, तीतर या चकोर पंख सर्दियों में ज्यादा सफेद हो जाते हैं.
आर्कटिक खरगोश भीषण ठंडे में कम रोशनी के कारण भूरे से सफेद हो जाते हैं.
पियरि कारिबू रेंडियर हिरण के कत्थई फर भी सफेद रंग अपना लेते हैं.
आर्किटक लोमड़ी के कत्थई भूरे बाल सर्दियों में सफेद होने लगते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें