अपने पार्टनर की मौत पर रोते हैं ये जानवर!

बहुत से जानवर ऐसे होते हैं, जिनमें भावनाओं की गहरी समझ होती है.

ये जानवर मौत के साथ ही साथी के मरने का दुख भी जानते हैं.

ये ना केवल साथी के मरने पर बहुत दुखी होते हैं, बल्कि रोते भी हैं.

चिंम्पांजी के बर्ताव से पता चल जाता है कि वे सदमें या गहरे शोक में हैं.

समूह में किसी के मरने पर वे सामूहिक शोक मनाते हैं और रोते भी हैं.

हाथी किसी साथी के मर जाने पर शोक मनाते देखे जाते हैं और देर तक रोते हैं.

कुत्ते भी साथी और मालिक के भी मरने पर रोते हुए देखे जाते हैं.

बंदरों को भी रोते हुए देखा जाता है जब इनके साथी के मौत होती है.

घोड़े भी साथी के मरने पर रोते हुए शोक मनाते पाए जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें