हिंदू समाज में शादी एक बहुत ही खास रस्म होती है.
आइए जानते हैं, 8 प्रकार की शादी के बारे में.
ब्रह्मा विवाह- इस शादी में दोनों परिवार शादी में शामिल होते हैं
देव विवाह- इस विवाह को सबसे निचले स्तर पर रखा गया है.
अर्श विवाह- इस विवाह में दूल्हे को कीमत चुकानी पड़ती है.
गंधर्व विवाह- इसे प्रेम विवाह भी कहा जाता है.
प्रजापत्य विवाह- ये आपसी सहमति और सामाजिक अनुमोदन पर आधारित है.
असुर विवाह- ये विवाह सबसे अधिक आलोचनात्मक रूपों में से एक है.
राक्षस विवाह- इसमें दूल्हे या दुल्हन का अपहरण करके शादी होती है.
पैशाच विवाह- इस विवाह को सबसे निचला रूप माना जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें