ये हैं वो जीव, जिनकी उम्र होती है इंसानों से भी ज्यादा

हमारी पृथ्वी में कई ऐसे जीव हैं, जो किसी न किसी वजह से मशहूर हैं.

इनमें से कुछ ऐसे जीव हैं, जो अपनी उम्र से लोगों को आश्चर्यचकित करते हैं.

इनमें पहला नाम कछुए का आता है, जो 250 साल से ज्यादा उम्र तक जी सकता है.

फ्रेशवाटर पर्ल मसेल नाम का जीव भी 250 साल से ज्यादा जी सकता है.

वहीं, ग्रीन लैंड शार्क की उम्र 500 साल तक हो सकती है.

रफआई रॉकफिश नाम की ये मछली 200 साल तक जिंदा रह सकती है.

समुद्र के ठंडे इलाकों में रहने वाला ट्यूबवॉर्म 200 साल से ज्यादा तक जिंदा रह सकता है.

लंबे समय तक जिंदा रहने वाले जीवों में हाइड्रा का भी नाम आता है.

कहा जाता है कि अगर इन्हें किसी प्रकार का चोट न लगी तो इनकी मौत नहीं हो सकती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें