ये हैं भारत के सबसे छोटे एयरपोर्ट
भारत में आपने कई बड़े-बड़े हवाई अड्डे देखे होंगे.
लेकिन, क्या आप छोटे हवाई अड्डों के बारे में जानते हैं?
भारत में सबसे छोटा एयरपोर्ट बलजेक है, जो मेघालय में है.
बलजेक एयरपोर्ट पर सिर्फ एक किमी. का ही रनवे बना है.
हिमालच में स्थित कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट का रनवे 1,125 मीटर का है.
इसके अलावा हिमाचल का शिमला एयरपोर्ट भी इस लिस्ट में शामिल है.
लक्षद्वीप का अगत्ती एयरपोर्ट इतना छोटा है कि यहां से सिर्फ 50 पैसेंजर ही जा सकते हैं.
बता दें, भारत में इस समय कुल एयरपोर्ट की संख्या 153 है.
इसमें 118 घरेलू और 35 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें