ये हैं दुनिया के अजीब जीव, अपनी प्रजाति पैटर्न से बिल्कुल अलग
दुनिया में जीवों की कई प्रजातियां मौजूद हैं.
इन प्रजातियों में कुछ ऐसे जीव होते हैं, जो अपने पैटर्न से बिल्कुल अलग हैं.
ऐसा ही एक सफेद एल्बिनो पांडा है, जो दुनिया में सिर्फ एक है.
इसे चीन के वोलोंग नेशनल नेचर रिजर्व में भटकते हुए देखा गया था.
अमेरिका के टेनेसी में एक ऐसा जिराफ है, जो अपने पैटर्न से बिल्कुल अलग है.
इस जिराफ के शरीर की स्किन धब्बों की जगह भूरे रंग की है.
2008 में दक्षिण अफ्रीका के कांगो वन्यजीव रेंज में बिना धारी वाला सफेद बाघ देखा गया था.
इसकेअलावा 2012 में जापान के तट पर एक सफेद शार्क देखी गई थी.
लोग इसे 'आइसबर्ग' और 'व्हाइटडेथ' के नाम से जानते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें