ये हैं दुनिया के सबसे बड़े वॉटर फॉल्स, जहां एक बार जरूर जाना चाहिए
दुनिया में वाटर फॉल्स नेचर का बहुत ही खूबसूरत क्रिएशन है.
इनके नजारे किसी के भी मन को आनंदित कर सकते हैं.
ऐसे कई वॉटर फॉल्स दुनिया में मौजूद हैं, जिनकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है.
दुनिया में सबसे ऊंचा झरना एंजल फॉल्स है, जिसकी ऊंचाई 979 मीटर है.
ये वॉटर फॉल्स वेनेजुएला के बोलिवर राज्य में स्थित है.
दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका का तुगेला फॉल्स है, जिसकी ऊंचाई 948 मीटर है.
पेरू स्थित ट्रेस हरमनस फॉल्स तीसरे नंबर पर है, जिसकी ऊंचाई 914 मीटर है.
896 मीटर ऊंचाई के साथ ओलो-उपेना फॉल्स चौथे नंबर पर है, जो अमेरिका के हवाई में स्थित है.
पेरू का युम्बिला फॉल्स 5वें नंबर पर है, जिसकी ऊंचाई 896 मीटर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें