ये हैं वो खतरनाक पेड़, जिनके आगे सांप का भी जहर है फीका

जीव-जंतुओं की तरह दुनिया में पेड़-पौधों की भी कई प्रजातियां हैं.

इनमें से कुछ तो फायदेमंद तो कुछ नुकसान पहुंचाने वाली हैं.

यहां पर ऐसे ही कुछ पेड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक हैं.

मैंशीनील को दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कहा जाता है.

अगर कोई इंसान इसके फल का एक टुकड़ा भी खा ले तो उसकी मौत हो सकती है.

खतरनाक पेड़ों की लिस्ट में सुसाइड ट्री भी शामिल है.

टैक्सस बैक्कटा नाम के पेड़ में 'टैक्सीन' नाम का जहर पाया जाता है.

डेडली नाइटशेड नाम के पेड़ में ट्रोपाइन और स्कोपोलमाइन मौजूद होता है.

यह एक ऐसा जहर है, जिसके संपर्क में आने से शरीर में लकवा मार सकता है.