हर साल 5 सेमी डूब रहे ये तटीय शहर, स्टडी में हुआ खुलासा

दुनिया की 200 मिलियन आबादी एक भयावह प्राकृतिक आपदा के मुहाने पर खड़ी है.

क्योंकि, ये आपदा कुछ तटीय शहरों को निगलने वाली है.

दरअसल, रोड आइलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 99 स्थानों का विश्लेषण किया है.

इनमें से अधिकांश स्थान समुद्र का स्तर बढ़ने की तुलना में तेजी से डूब रहे हैं.

वहीं, 34 ऐसे शहर मिले हैं जो हर साल एक सेमी पानी में डूब रहे हैं.

पांच सेमी डूबने वाले शहरों में चटगांव (बांग्लादेश), तियानजिन (चीन), मनीला (फिलीपींस) और कराची (पाकिस्तान) है.

न्यूजीलैंड का ऑकलैंड, ताइवान में ताइपे, अमेरिका का फ्लोरिडा  और तुर्की की राजधानी इस्तांबुल भी शामिल है.

इसके अलावा लागोस (नाइजीरिया), ताइपे (ताइवान) और मुंबई (भारत) दो मिमी डूब रहे हैं.

बता दें कि इस अध्ययन में 2015 से 2020 तक की सैटेलाइट तस्वीरों का उपयोग किया गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें