ये देश लगाने जा रहे हैं आईफोन 12 पर बैन, वजह जान हो जाएंगे हैरान
एपल कंपनी के लिए आईफोन 12 मुसीबत बनता जा रहा है.
क्योंकि, फ्रांस के बाद दो और देश इस फोन को बैन करने की बात कह रहे हैं.
इनका मानना है कि आईफोन 12 अपने मानकों पर खरा नहीं उतरा है.
ये दो देश बेल्जियम और जर्मनी हैं.
बेल्जियम ने कहा है कि उनके लिए नागरिकों की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि है.
वहीं, जर्मनी ने एपल से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है.
दरअसल, फ्रांस के आधार पर दोनों देश आईफोन 12 की जांच कर रहे हैं.
इनका आरोप है कि आईफोन-12 तय मानकों से ज्यादा विकिरण फैलाता है.
हालांकि, एपल कंपनी ने इस सभी आरोपों को खारिज किया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें