विशेष संयोग पर मनाए जाएंगे तीन-तीन पर्व
इस बार हरितालिका तीज पर विशेष संयोग बन रहा है.
इस बार विश्वकर्मा पूजा, चोरचन व हरितालिका तीज एक ही दिन पड़ रहे हैं.
हरितालिका तीज रोहणी नक्षत्र में पड़ रहा है : पंडित गुलशन कुमार झा.
बिहार में चोरचन लगभग सभी घरों में किया जाता है.
डलिया में फल व दही में अर्ध्य देकर इस पर्व को मनाया जाता है.
जो व्रती दोनों पर्व करते हैं उनके लिए दुविधा की स्थिति है.
तीज का व्रत निर्जला रखा जाता हैं.
इस बार रात में चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद प्रसाद का वितरण नहीं करेंगे.
सुबह तीज का पारण करने के बाद ही चोरचन के प्रसाद का वितरण करें.
अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाएगा ये पौधा