गहरे समंदर में रहती हैं ये मछलियां, क्या आपने कभी देखा है इन्हें?
जितने जीव-जंतु धरती पर रहते हैं, उससे कई ज्यादा समंदर में रहते हैं.
वहीं कुछ तो ऐसे जीव हैं, जिन्हे ज्यादातर लोगों ने नहीं देखा होता है.
इनमें से एक ग्लास स्क्विड मछली है, जो दिखने में शीशे सी पारदर्शी होती है.
स्नेलफिश मछली भी लिस्ट में है, जो समुद्र की सतह से 26,686 फीट नीचे मिलती हैं.
विचित्र दिखने वाली फैंगटूथ मछली 16,404 फीट नीचे की गहराई में पाई जाती हैं.
भयानक दिखने वाली इस मछली के दांत नुकीले और जबड़ा काफी बड़ा होता है.
गहरे समंदर में रहने वाली ड्रैगनफिश सोने की तरह दिखती हैं.
समंदर में ओरफिश को देखना दुर्लभ होता है.
300 दांत वाली फ्रिल्ड शार्क समंदर की 4,199 फीट की गहराई पर तैरती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें