यूरिन के इन संकेतों को देखें, कहीं किडनी खराब तो नहीं
Moneycontrol News March 25, 2024
सेहतमंद रहने के लिए शरीर के सभी अंगों का सही तरीके से काम करना बेहद जरूरी है
हमारे शरीर में मौजूद सभी Orgon बेहद जरूरी होते हैं. किडनी इन्हीं में से एक है
जो हमारे शरीर में कई अहम कार्य करती हैं. यह सेहतमंद रहने के लिए बेहद जरूरी है
लाइफस्टाइल में होते बदलावों की वजह से अक्सर हमारी किडनी खराब होने लगती हैं, तो कई गंभीर स्थितियों की वजह बन सकती है
ऐसे में जरूरी है कि समय रहते
किडनी
खराब होने का पता लगा लिया जाए, ताकि किसी भी गंभीर परिस्थिति को रोकने में मदद मिल सके
आज हम आपको यूरिन में नजर आने वाले कुछ संकेतों के बारे में बताएंगे, जो किडनी के खराब होने का इशारा हो सकते हैं
अगर आपको अपनी यूरिन के रंग में अचानक कोई बदलाव दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है
Change Urine Color
अगर आपकी यूरिन में से दुर्गंध आ रही हैं, तो यह भी एक संकेत है कि आपकी किडनी के साथ कुछ गड़बड़ है
Bad Urine Smell
किडनी खराब होने का सबसे अहम संकेत यूरिन में झाग का आना है. यूरिन में झाग आना इस बात का संकेत हो सकता है
Foam In Urine
यूरिन में नजर आने वाले इन बदलावों को नजरअंदाजन करें जल्द से जल्द किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें