बच्चे का तुतलाना होगा दूर, करें ये 5 घरेलू नुस्खे 

बच्चों के तुतलाने से कई मां-बाप परेशान रहते हैं. 

उनके लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है. 

इसके लिए कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से तुतलाना दूर हो सकता है. 

फूड एक्सपर्ट डॉ. शुभांगी निगम ने इस पर जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि रोजाना हरा आंवला चबाने से आवाज साफ होती है. 

बादाम और काली मिर्च के दाने को बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट बनाएं. 

इस पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाकर बच्चों को चाटने दे. 

इसके अलावा बच्चे को सोने से पहले दूध में एक छुआरा उबालकर दे.  

एक चम्मच शहद में अदरक का रस मिलाकर बच्चों को दे.  

आप बच्चों को मक्खन के साथ बादाम या काली मिर्च भी दे सकते हैं.