मच्छरों के आतंक से निजात दिलाएंगे ये पौधे

मच्छरों से निजात पाने के लिए लोग मॉस्किटो रेपेलेंट्स यूज करते हैं. 

ज्यादातर मच्छर मारने वाले प्रोडक्ट्स केमिकल बेस्ड होते हैं. 

 मच्छरों को दूर रखने के लिए कुछ नेचुरल पौधे लगा सकते हैं.

 मच्छर भगाने के लिए घर में लेमनग्रास लगाना बेहतर है.

 गेंदे के पौधे की महक से मच्छर घर के आसपास नहीं आते हैं.

लैवेंडर प्लांट मच्छरों से निजात दिलाने में काफी मददगार है. 

तुलसी का पौधा भी मच्छरों, कीड़ों को दूर रखने में कारगर है. 

 मच्छर-मक्खियों को दूर रखने के लिए नीम गार्डन में लगा सकते हैं.  

रोजमेरी पौधा भी नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माना जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें