एयर प्यूरीफायर हैं ये पौधे...हवा को करते हैं साफ

प्रकृति में कई ऐसे पौधे हैं, जिनमें एयर प्यूरीफायर गुण पाए जाते हैं. 

सैकड़ों पौधों की नर्सरी के संचालक राकेश ने इस पर जानकारी दी है.  

अपने आसपास की हवा को साफ करने के लिए स्नेक प्लांट लगाएं. 

यह पौधा हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को सोख लेता है.   

घरों के डेकोरेशन के लिए एरिका पाम प्लांट बेस्ट है. 

एरिका पाम में एयर प्यूरीफायर के गुण भी पाए जाते हैं.  

पीस लिली आपके घर की हवा को शुद्ध करने में मददगार है. 

घर के अंदर पीस लिली का पौधा जरूर लगाना चाहिए.   

लेडी पाम की पत्तियों में कुछ खास गुण होते हैं.  

जो हवा से प्रदूषण के कणों को अपनी तरफ खींच लेते हैं.